लखनऊ । याहियागंज के भीम नगर इलाके में एक घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा एक मटका मिला है। इस बरामदगी की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला।
अपर डीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था, तभी मटका मिला।
उन्होंने कहा, "पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। चांदी के इन सिक्कों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाएगा।"
--आईएएनएस
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope