• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी में स्वंय सहायता समूह बने गरीब महिलाओं की आर्थिक आत्‍म निर्भरता का जरिया, यहां देखें

Self-help groups formed a means of economic self-sufficiency of poor women in UP - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । कोरोना काल में रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हजारों परिवारों को योगी सरकार ने स्‍वयं सहायता समूह का सहारा दिया है । प्रदेश में 371777 स्‍वयं सहायता समूह बना कर योगी सरकार ने हजारों महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍म निर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। भारत सरकार के दीन दयाल अन्‍त्‍योदय योजना राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्‍य सरकार ने प्रदेश के खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्‍वरोजगार से जोड़ने और आत्‍म निर्भर बनाने के लिए राज्‍य आजीविका मिशन के तहत प्रदेश भर में बड़ा अभियान शुरू किया है।

योगी सरकार ने गरीब महिलाओं के स्‍वरोजगार और आर्थिक विकास से जुड़े इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 592 विकास खंडों के माध्‍यम से रिकार्ड 371777 स्‍वयं सहायता समूहों का गठन किया है। इन समूहों को 15945 ग्राम संगठनों एवं 775 संकुल स्‍तरीय संघों से जोड़ा गया है। मिशन के तहत 241732 स्‍वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड ,141709 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि व 116133 स्‍वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज से जोड़ा जा चुका है।

इन समूहों के जरिये जहां योगी सरकार एक तरफ गरीब महिलाओं को आत्‍म निर्भर बनाने का कार्य कर रही है वहीं इनके जरिये प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य और आवश्‍यकताओं से जुड़ी चीजों की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक खादी विभाग से कपड़े लेकर 19275 सहायता समूह की सदस्‍यों ने 94.19 लाख मास्‍क और 1223 सदस्‍यों द्वारा 50591 पीपीई किट तैयार करने के साथ ही 470 समूहों द्वारा 13075 लीटर सेनेटाइजर बनाने का देश में कीर्तिमान स्‍थापित किया है। इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा संचालित ये स्‍वयं सहायता समूह ने कोटेदारों को 78489 मास्‍क उपलब्‍ध कराये हैं। समूह ने प्रदेश भर में 793 कम्‍युनिटी किचेन संचालित कर 31363 पैकेट भोजन तैयार कर गरीबों के मददगार बने। समूह की महिलाओं ने ग्राम स्‍तर पर गरीब परिवारों को 31461 फूड पैकेट्स खाद्यन्‍न उपलब्‍ध कराया ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशन में चल रहे इन स्‍वयं सहायता समूहों के जरिये दूसरे राज्‍यों से वापस लौटने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार से जोड़ा गया है। पंचायती राज राहत आयुक्‍त द्वारा उपजब्‍ध डाटा 1196470 प्रवासी श्रमिकों में से 450465 श्रमि‍कों की मैपिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। इनमें से 182780 स्किल्‍ड श्रमिकों को उनके स्किल के मुताबिक रोजगार सृजन किया गया है। इनमें से 29552 प्रवासी परिवारों की महिला सदस्‍यों को स्‍वयं सहायता समूहों से जोड़ा जा चुका है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 31938 पात्र स्‍वयं सहायता समूहों को 218. 48 करोड़ रुपये मुख्‍यमंत्री की ओर से जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Self-help groups formed a means of economic self-sufficiency of poor women in UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up news, up hindi news, yogi government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved