लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर को उसके घर पर मृत पाया गया। उसके सिर में गोली लगी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक चैतन्य का करीब दो महीने पहले गोरखपुर से बिजनौर तबादला हो गया था। वह वर्तमान में नजीबाबाद में एसबीआई की सहानपुर शाखा में तैनात थे।
हत्या के बारे में तब पता चला जब घर के मालिक ने दरवाजा खटखटाया और फ्लैट को अंदर से बंद पाया। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया।
चैतन्य को एक लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मारी गई थी। घर अंदर से बंद था और उसका शव बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा था, उसके पैरों के पास पिस्तौल पड़ी थी।
नजीबाबाद एसएचओ संजय पांचाल ने कहा, "वह किराए के घर में रह रहा था। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पिस्तौल लाइसेंसी है। लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह उसकी खुद की थी या उसने किसी और से उधार ली थी।"
उन्होंने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हमने चंपारण (बिहार) में रहने वाले उनके परिवार को सूचित कर दिया है। (आईएएनएस)
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope