• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ ने किया नामांकन

Sanjay Seth nominated as BJPs eighth candidate in Rajya Sabha elections - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। राज्‍यसभा चुनाव के ल‍ि‍ए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखि‍ल क‍िया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि आज उनका नामांकन दाखिल करवाया गया है। हमारे पास संख्या बल है। हमने बातचीत कर ली है। विचार कर चुके हैं। केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है।

राज्यसभा में दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार उतारकर लड़ाई दिलचस्प बना दिया है। बुधवार को भाजपा के सात प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। इससे पहले मंगलवार को सपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। यूपी से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, क्योंकि, यूपी कोटे की राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुईं थीं। ऐसे में वोटिंग की जरूरत नहीं थी। अब अचानक भाजपा ने गुरुवार को संजय सेठ को आगे किया है। वह आठवें उम्मीदवार हैं। अब वोटिंग की जरूरत है।

बता दें कि संजय सेठ पहले सपा में थे। सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। लेकिन, फिर वह भाजपा में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं। रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है। राज्यसभा में नामांकन दाखिल करने की गुरुवार को अंतिम तिथि रही। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanjay Seth nominated as BJPs eighth candidate in Rajya Sabha elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sanjay seth, bjp, rajya sabha election, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved