लखनऊ। फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद अपने चरम पर है। फिल्म ने अब राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब सरकारों ने इस फिल्म को बैन करने का ऐलान कर दिया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही केन्द्र को फिल्म की रिलीज के बारे में पत्र लिखकर कानून व्यवस्था बिगडने की आशंका जता चुके हैं। अब योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती विवाद को लेकर कहा है कि प्रदर्शन करने वाले लोग जितने गलत है, उतनी ही गलती संजय लीला भंसाली की भी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संजय लीला भंसाली जनभावनाओं से खिलवाड करने के आदी बन चुके हैं। फिल्म को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और धमकियों के लिए संजय लीला भंसाली समान रूप से जिम्मेदार है। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में योगी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में उपद्रवी प्रदर्शनकारियों और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। धमकियों पर योगी ने कहा कि धमकी देने वाले दोषी हैं तो संजय लीला भंसाली भी कम दोषी नहीं है।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope