लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट फर्जी वेबसाइट से धन उगाही के बाद से सचेत हो गया है। वह कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म होते ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिय अकाउंट का डिटेल जारी करेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "ट्रस्ट जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकांउट ट्विटर भी लॉन्च करेगा। ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सही जानकारी दी जाएगी।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया, "अभी देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण अभी इंजीनियर और विशेषज्ञ मिलना मुश्किल है। इस कारण अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जैसे ही इन सबसे निजात मिलेगा, ट्रस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च कर देगा। जिससे कि ट्रस्ट की वेबसाइट बनाकर लोग दुरूपयोग न कर सकें।"
डॉ. मिश्रा ने बताया, "इसको लेकर सिक्योरिटी एजेंसी से भी संपर्क किया जा रहा है जो मंदिर के नाम पर साइबर अपराध करने वालों की निगरानी करेगी। सहमति बनने पर इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।"
वहीं, अनिल मिश्रा ने ऑनलाइन भूमि पूजन की बात को सिरे से नकार दिया है। कुछ दिन पहले चर्चा थी कि अयोध्या में भूमि पूजन ऑनलाइन माध्यम से होगा। लेकिन इन सब बातों को मिश्रा ने साफ नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन कहीं ऑनलाइन होते हैं। इसके लिए स्थल में आना पड़ता है। इसलिए ऑनलाइन पूजन का सवाल ही नही है। हालांकि, इसकी अभी तिथि क्या होगी इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है। भूमि पूजन की तारीख कोरोना संकट की स्थिति पर निर्भर होगा।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फर्जी ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदा मांगने का मामला आया था। इस मामले में ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय की ओर से रामजन्म भूमि थाने में केस भी दर्ज कराया गया। फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है।
--आईएएनएस
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope