लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश रहेगी। दिन में पूर्वाचल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 20़.1 डिग्री, गोरखपुर का 21 डिग्री, इलहाबाद का 22 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस
मुंबई पुलिस ने गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1,026 करोड़ की ड्रग्स जब्त
आईटीबीपी बस दुर्घटना में 7 सुरक्षाकर्मी की मौत, 32 घायल
नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, मंत्रियों के विभागों की देखें लिस्ट
Daily Horoscope