लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली 'भारत बचाओ रैली' की तैयारी का जायजा लेने के लिए 6-7 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगी। पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा विद्रोह करने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रियंका का यह पहला लखनऊ दौरा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका छह दिसंबर को भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि पर आयोजित एक सेमिनार में भी भाग ले सकती हैं।
प्रियंका इस दौरान अक्टूबर में रायबरेली में हुए तीन-दिवसीय सत्र में शामिल हुए नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी।
कार्यशाला के दौरान वे विभिन्न नेताओं को दी गई जिम्मेदारियों की प्रगति की जानकारी लेंगी और उन्हें आगे के लिए निर्देश देंगी।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने कार्यक्रम में लोगों के शामिल करवाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में सहयोग देने के लिए एक स्वयंसेवी दल तैयार किया है। (आईएएनएस)
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope