लखनऊ। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।इसका विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं।समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूपी सरकार ने शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण से रोक दिया। अखिलेश ने जेपी की जयंती के मौके पर जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में माल्यार्पण करने का ऐलान किया है।
अखिलेश के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है, तार बिछाए गए हैं और बैरिकेडिंग भी की गई है। अखिलेश घर के भीतर हैं। उन्होंने घर का वीडियो X पर पोस्ट कर लिखा- इनका हर काम नकारात्मकता का प्रतीक है। हमें रोकने के लिए आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
समाजवादी पार्टी ने सरकार से पूछा है कि क्या अखिलेश को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है? योगी जी स्पष्ट करें। सरकार ने एक लेटर जारी कर कहा- बारिश के चलते JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है।
आपको बता दे की कल रात 10 बजे के करीब अखिलेश ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें JPNIC गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी करते हुए मजदूर दिखाई पड़े।अखिलेश ने लिखा हर वर्ष जय प्रकाश जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकट्ठे होते थे, ये कोई पहली बार नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि JPNIC बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो।लोकतंत्र पर निरंतर कर रही प्रहार, निकम्मी भाजपा सरकार !
यूपी सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर दुबारा ताला लगाने का प्रयास, अत्यंत निंदनीय।जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है।इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद करके महापुरुषों का अपमान किया है।समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं !
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope