• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश को स्पोर्ट्स का सुपर पावर बनाना पीएम की मंशा : अनुराग ठाकुर

PMs intention is to make the country a sports super power: Anurag Thakur - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार) अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि विश्व की सर्वाधिक आबादी एवं युवा की संख्या के अनुसार भारत दुनिया का स्पोर्ट्स सुपर पावर बने। इसे संभव बनाने में यूपी की भूमिका गेम चेंजर की होगी। अनुराग ठाकुर रविवार को यहां लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हार्नेशिंग अपॉरचुनिटीस इन स्पोर्ट्स सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "8 साल में देश के स्पोर्ट्स का बजट तीन गुना बढ़ गया। खेलो इंडिया जैसी नीतियों और प्रधानमंत्री द्वारा खेल के हर महत्वपूर्ण आयोजन में जाने वाले खिलाड़ियों से संवाद, प्रोत्साहन का नतीजा दिखने लगा है। हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
मंत्री ने कहा कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास काबिले तारीफ है। वह देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो सिर्फ अपने प्रदेश के ही, नहीं पूरे देश के खिलाड़यों की हौसला अफजाई करते हैं और उनको सम्मान देते हैं। कुश्ती एवं बैडमिंटन को गोद लेकर उन्होंने खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की। वह कॉर्पोरेट व निजी सेक्टर्स के जरिए खेल से संबंधित बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

ठाकुर ने कहा, "हमें इन सुविधाओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का भी ध्यान रखना होगा। हर काम के लिए डेटलाइन तय करनी होगी।"

प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों एवं खेल के लिए जिन बुनियादी सुविधाओं पर काम चल रहा है, उनका जिक्र किया। साथ ही खेल से समर्पण, सामूहिकता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं भाईचारा की भावना से किस तरह बेहतर समाज एवं देश बनता है, इसका भी उल्लेख किया।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा, "यूपी की 56 फीसद आबादी युवा है। इसी पर फोकस करते हुए हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं। 30 हजार गावों में स्टेडियम बन चुके हैं। कैच डेम यंग की नीति के तहत बचपन से ही टैलेंट की पहचान, उनको ट्रेनिंग, और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के लिए कार्पोरेट एवं निजी सेक्टर की भी मदद ले रहे हैं।"

इस मौके पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, द्रोण (मोटो जीपी) के मुख्य रणनीतिक अधिकारी कार्लोस, क्रिकेटर सुरेश रैना, यूरोपियन बिजनेस एंड टेक्नॉलजी सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर पॉल जेनसेन, एचसीएल फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट ग्लोबल सीएसआर डॉ. निधि पुंढीर, ट्रांस्टेडिया के संस्थापक उदित शाह, ब्रिटिश हाईकमीशन के राजनीतिक मामलों के मुखिया रिचर्ड बार्लो, रग्बी इंडिया के सीईओ नसीर हुसैन, इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के सीईओ रुश्दी वारले और बास्केटबॉल खिलाड़ी यांचिक सहित अनेक लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

इस मौके पर अनेक नए व्यापारिक समझौतों को औपचारिक स्वरूप भी दिया गया। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन 350 करोड़ में वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा। तो मोटो जीपी 472 करोड़, ट्रांस्टेडिया 1000, वल्र्ड बैंक 2000 करोड़, अभिनव बिंद्रा 100 करोड़, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स विंग 500 करोड़ और एचसीएल फाउंडेशन 50 करोड़ के खर्च से खिलाड़ियों की पहचान, प्रशिक्षण, उनके लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और खेल के जरूरत के अनुरूप पोषण उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PMs intention is to make the country a sports super power: Anurag Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lucknow, union sports minister anurag thakur, prime minister narendra modi, global investors summit, chief minister yogi adityanath, minister girish chandra yadav, olympic gold medalist abhinav bindra, cricketer suresh raina, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved