• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 5 फरवरी को, मोदी करेंगे उद्घाटन

PM Modi to inaugurate Defense Expo in Lucknow - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी को रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो) का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत दुनिया के सामने अपनी ताकत और बाजार में निवेश की संभावनाएं पेश करना चाहता है। प्रदर्शनी में कई ऐसे हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे, जो अपनी मारक क्षमता के लिए विख्यात हैं। विश्व टैंकों के प्रदर्शन की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता टैंकाथन जीतने वाले भारतीय सेना के युद्धक टैंक टी-90 भी अपना करतब दिखाने के लिए बेताब है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस एक्सपो में टी-90, बीएमपी, सिमुलेटर फायरिंग रेंज, सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, ब्रिज लेयर टैंक, फुल विड्थ माइन प्लाउ, 155 एमएम बोफोर्स एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर, कम्फलेग्ड मोटरसाइकिल, चीता हेलीकॉप्टर, आर्म्ड रिकवरी व्हिकल, आकाश-सरफेस टू एयर मिसाइल, के-9 वज्र, अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर-एम-777, तंगुस्का एडी सिस्टम, चिल्का एडी सिस्टम, पिनाका, इंद्र रडार, ऑल टेरेन व्हिकल, हाई मोबिलिटी व्हिकल, सर्वत्र बीआर, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर आदि शामिल होंगे।

डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आर्म्ड प्लेटफार्म, काउंटर माइन फ्लेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली ऑपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड ऑर्डनेन्स हैंडलिंग रोबोट, भारतीय वायुसेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच शामिल होंगे।

इसके आलवा, एक्सपां में नौसेना के जांबाज भी प्रदर्शन करेंगे। इंडियन मरीन कमांडो भी गोमती नदी में अपना शौर्य दिखाएंगे। इस दौरान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआडीओ) और एचएल रक्षा उपक्रम में अपनी नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। एक्सपो में देश-विदेश की सैकड़ों रक्षा कंपनियां हिस्सा लेंगी। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस और नार्वे समेत कई देशों की 165 कंपनियां भी शामिल होंगी।

प्रदर्शनी के अलावा पांच फरवरी की शाम छह बजे से संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। पांच से नौ फरवरी के बीच गोमती रिवर फ्रंट पर बैंड कंसर्ट, गतका खुखरी और कुमाऊंनी नृत्य तथा श्वान के साहसिक करतब आम जनता के लिए मुख्य आकर्षण होंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi to inaugurate Defense Expo in Lucknow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: नरेंद्र मोदी m pm modi, inaugurate, defense expo, lucknow, february, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved