मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार शाम ढही एक इमारत के अंदर करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है, जबकि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, यह इमारत मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में स्थित है। रविवार दोपहर इमारत की छत अचानक गिर गई, जब कई मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। मलबे से छह मजदूरों को बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी भी कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है और अंदर से मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायल व्यक्तियों को सभी जरूरी मदद और उपचार देने का निर्देश दिया है।
--आईएएनएस
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope