• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ती है ओवैसी की पार्टी: कांग्रेस नेता दीपक सिंह

Owaisi party contests elections to benefit the BJP: Congress leader Deepak Singh - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम द्वारा थर्ड फ्रंट बनाए जाने पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी बिहार में भाजपा को लाभ दिलाने के लिए चुनाव लड़ रही है। आईएएनएस से बातचीत में दीपक सिंह ने कहा कि एआईएमआईएम हर उस जगह चुनाव लड़ती है, जहां भाजपा को किसी न किसी रूप में फायदा पहुंचाना होता है। पहले भी खबरें आई थीं कि ओवैसी को प्रत्याशियों की सूची भाजपा कार्यालय से मिलती है। हो सकता है कि उनकी किसी के साथ कोई डील हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ पर कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित रूप से भारत एक महान देश है, इसकी संस्कृति और लोग महान हैं। लेकिन ट्रंप ने पहले भारत का अपमान किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवारवालों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में हर पीड़ित के साथ खड़े होते हैं। चाहे सरकार हो या न हो, वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राजभर ने अपना राजनीतिक करियर एक जोकर की तरह बनाया है। वे मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं। भाजपा के हित में जो सूट करता है, वही करते हैं और डील करते हैं।
दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम द्वारा बिहार चुनाव लड़ने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि कानून में कई ऐसी चीजें हैं जो कुछ लोगों को लाभ और कुछ को नुकसान पहुंचाती हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा और देश इसे मानेगा।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में गैंगरेप या किसी को पीड़ा पहुंचाना दुखद है। सरकारों को अपने अधिकारों से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और उनके साथ न्याय करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उचित कार्रवाई होगी, ऐसा हम विश्वास करते हैं।
केरल इंजीनियर आत्महत्या मामले पर प्रियंका गांधी के एक्स पोस्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर अपराधी खुद को निर्दोष बताता है। इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाली ने जो बातें उजागर कीं, वे गंभीर हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Owaisi party contests elections to benefit the BJP: Congress leader Deepak Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, congress, deepak singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved