लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना जारी है, तभी तो मंगलवार को 672 नए मरीज सामने आए और इसके साथ संक्रमितों की संख्या 23,657 तक जा पहुंची। संक्रमण से अब तक 697 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अब तक 16,084 लोग वायरस से मुक्त भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को सबसे ज्यादा 151 नए मरीज गाजियाबाद में मिले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद 97 गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में और 30 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 11, आगरा में 8, कानपुर शहर में 18, कानपुर देहात में 3, सहारनपुर में 14, फिरोजाबाद में 3, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 9, रामपुर में 3, जौनपुर में 10, बस्ती में 3, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में 12, बुलंदशहर में 14, सिद्धार्थनगर में 11, अयोध्या में 2, गाजीपुर में 1, अमेठी में 4, प्रयागराज में 20, संभल में 7, बहराइच में 1, संत कबीर नगर में 2, प्रतापगढ़ में 1, मथुरा में 17, सुलतानपुर में 1, गोरखपुर में 19, देवरिया में 1, रायबरेली में 1, लखीमपुर खीरी में 1, गोंडा में 8, बरेली में 11, इटावा में 4, हरदोई में 6, फतेहपुर में 1, कौशांबी में 3, कन्नौज में 1, पीलीभीत में 3, शामली में 4, बलिया में 15, जालौन में 13, बदायूं में 4, बलरामपुर में 3, झांसी में 19, चित्रकूट में 3, मैनपुरी में 1, मिर्जापुर में दो, फरु खाबाद में 7, उन्नाव में 5, बागपत में दो, औरैया में 1, हाथरस में 3, मऊ में एक, चंदौली में 13, शाहजहांपुर में 6, कासगंज में 1, कुशीनगर में 8 और हमीरपुर में 3 नए मरीज मिले हैं। (आईएएनएस)
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope