• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘अब खुलकर अपनी बात कहूंगा’, सपा से निकाले जाने के बाद बोले विधायक राकेश प्रताप सिंह

Now I will speak my mind openly, said MLA Rakesh Pratap Singh after being expelled from SP - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । समाजवादी पार्टी से सोमवार को निकाले जाने के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका दावा है कि समाजवादी पार्टी में काम करने वाले लोगों की जरूरत नहीं है। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और अब आजादी के साथ बातें कर सकूंगा। हालांकि, मैं पहले भी बातें रखता था, लेकिन तब मुझे बागी कहा जाता था। अब मैं पूरी आजादी के साथ बात कह सकूंगा। कोई मुझे बागी कहने की हिम्मत नहीं करेगा।" उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाना चाहती है।
सपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें निर्णय लेना था, उन्हें तुरंत निर्णय लेना चाहिए था। पार्टी से निष्कासित किए जाने का फैसला लेने में इतनी देरी क्यों की? उन्होंने सपा के 'पीडीए' का मतलब है 'परिवार विकास प्राधिकरण' बताते हुए कटाक्ष किया।
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की बात करते हैं और इस पार्टी की राजनीति का मुख्य आधार बताते हैं।
विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा, "मैं सपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि मैं तो एक साल से इस दल में नहीं था। मैंने तो एक साल पहले भाजपा ज्वाइन कर ली थी। ऐसे में सपा का यह कैसा निष्कासन हुआ?"
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता जानती है, जब श्री राम का सवाल आया तो मैंने जनता की बात सुनी और जनता भगवान श्री राम के साथ थी। एक वर्ष पहले 18 मई 2024 को लाखों लोगों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सपा को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की। मैं हैरान हूं कि एक साल से दल में नहीं हूं तो निष्कासन किसका हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि अंतरात्मा मर चुकी है तो उन्हें पता होना चाहिए कि अंतरात्मा तो उनकी मर जाती है, जिनकी जिंदा नहीं होती है।
उन्होंने कहा, "मैं किसी के सहयोग से विधायक नहीं हूं। मेरी विधानसभा की देवतुल्य जनता ने मुझे अपना असीम प्रेम दिया है। इसीलिए, मैं उनकी सेवा में लगातार तत्पर हूं। मेरी जनता मेरे साथ चट्टान के साथ खड़ी है। अत्याचार के खिलाफ मैं अपनी बातों को रखता रहा हूं और आगे भी रखूंगा।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now I will speak my mind openly, said MLA Rakesh Pratap Singh after being expelled from SP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sp, mla rakesh pratap singh, rakesh pratap singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved