लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों ने नए साल का स्वागत पार्टियों, नृत्य-संगीत के बीच धूमधाम से किया। लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाते हुए नव वर्ष 2019 का स्वागत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समूचे राज्य में काफी ठंड है मगर कोहरे और शीतलहर के बीच लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। लखनऊ के रेस्तरां खासकर बेकरी खचाखच भरे रहे। 2018 को अलविदा करने और 2019 का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ रही। शहर के अधिकांश मॉल और लखनऊ के चिड़ियाघर में भी सोमवार को भीड़ देखने को मिली।
भीड़ को नियंत्रित करने और बाजारों में पार्किं ग व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मंदिर और धार्मिक स्थल भी नया साल सुख व समृद्धि से बीतने के लिए प्रार्थना करने आए श्रद्धालुओं से भरे रहे।
(आईएएनएस)
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope