• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लखनऊ में आज खुलेगा राष्ट्रीय मछली संग्रहालय

National Fish Museum will open in Lucknow today - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। देश भर से लगभग 1,900 मछली प्रजातियों के संग्रह के साथ राष्ट्रीय मछली संग्रहालय और रिपॉजिटरी शुक्रवार को लखनऊ में खुलेगा। संग्रहालय आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज (एनबीएफजीआर) के तेलीबाग में 52 एकड़ के परिसर में बन रहा है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक करेंगे। संस्थान के अनुसार, यह राज्य का पहला ऐसा मछली संग्रहालय और भंडार है जिसमें संरक्षित मछलियों का सबसे बड़ा संग्रह है। संस्थान के परिसर में पहले से ही 'गंगा एक्वेरियम' नामक एक लाइव फिश एक्वेरियम है, और फिश सेल लाइन्स का एक राष्ट्रीय भंडार है, जो 81 सेल लाइन एक्सेस के साथ दुनिया का सबसे बड़ा फिश सेल लाइन का संग्रह है।
एनबीएफजीआर के निदेशक ने कहा, नव विकसित संग्रहालय छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और आम जनता के अनुसंधान और शिक्षा के लिए मीठे पानी, समुद्री और खारे पानी के वातावरण के फिनफिश और शेलफिश वाउचर नमूनों को प्रदर्शित करेगा।
संग्रहालय की आधारशिला डॉ. एस. अय्यप्पन, तत्कालीन डी-जी आईसीएआर, नई दिल्ली द्वारा 2012 में रखी गई थी।
तब से, एनबीएफजीआर ने वाउचर, टिश्यू, डीएनए, बैक्टीरिया, सेल लाइन, फिश मिल्ट आदि जैसे विभिन्न संग्रहों को एकीकृत करने का प्रयास किया है और हितधारकों के लाभ के लिए व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने के लिए शोधकर्ताओं को मूल्यवान पहुंच प्रदान की है।
संग्रहालय में भारत में पाई जाने वाली 1,200 फिनफिश मछली प्रजातियों और 250 घोंघे प्रजातियों के नमूने रखे गए हैं और इसमें वाणिज्यिक/प्राथमिकता वाली मछली प्रजातियों से संबंधित 19,000 ऊतक अभिगमन हैं जो आनुवंशिक जानकारी की पुनप्र्राप्ति में उपयोगी हैं।
रिपॉजिटरी में 31 मछली प्रजातियों के क्रायो-संरक्षित मछली के शुक्राणु भी हैं जिनका उपयोग लुप्तप्राय प्रजातियों या मछलियों के कृत्रिम प्रजनन को पुन: प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Fish Museum will open in Lucknow today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national fish museum, lucknow, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved