हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अतरैया गांव में कथित रूप से एक माह से गायब बुजुर्ग का शव पुलिस ने रविवार को उसी के बेटे के घर में गड़े जमीन से उखाड़ कर बरामद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने रविवार को बताया, "अतरैया का बुजुर्ग एक माह से कथित रूप से गायब था, उसके बड़े बेटे भागवत ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी।
शनिवार को उसी की शिकायत पर सीओ और नायब तहसीलदार को छोटे बेटे रामकुमार के भूसा भरे घर के कमरे में जमीन से उखाड़ कर बरामद किया गया है।"
उन्होंने बताया, "मृतक का छोटा बेटा रामकुमार फरार हो गया है, लेकिन बहू (रामकुमार की पत्नी) डाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले बताया कि उसका ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था और बाद में कड़ाई से पूछने पर कहा कि उसके पति ने जमीनी विवाद की वजह से हत्या कर शव घर में दफना दिया था।"
एसपी ने बताया, "जमीन से उखाड़कर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की बहू को जेल भेज दिया गया है, उसके छोटे बेटे की तलाश में छापेमारी की जा रही है।"
--आईएएनएस
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope