• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किए हजारों झंडे, सशक्तीकरण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार

Muslim women prepare thousands of flags in Ayodhya, thank PM Modi and CM Yogi for empowerment - Lucknow News in Hindi

अयोध्या, । राम नगरी अयोध्या के हृदयस्थल में एक मौन, लेकिन प्रभावशाली परिवर्तन हो रहा है। कभी घरेलू भूमिकाओं तक सीमित रहने वाली मुस्लिम महिलाएं अब राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं और आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए तिरंगे बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की पहल की बदौलत, ये महिलाएं स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, हर दिन हजारों राष्ट्रीय ध्वज सिल रही हैं। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों का हिस्सा हैं, जिन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के तहत प्रशिक्षित और सहायता प्रदान की गई है। इस पहल ने न सिर्फ रोजगार पैदा किया है, बल्कि महिलाओं में स्वतंत्रता और गर्व की भावना भी जगाई है, जिनमें से कई अपने जीवन में पहली बार काम कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दोनों का आभार व्यक्त किया है। झंडे बनाने में शामिल महिलाओं में से एक ने आईएएनएस को बताया, "मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहती हूं कि हमें झंडे बनाने का यह काम मिला है। हम इस काम से पैसे कमा पा रहे हैं।"
एक अन्य महिला ने कहा, "हमें पैसे और खर्चों के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब हम अपना पैसा खुद कमा सकती हैं और उसे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकती हैं। हम इस झंडे बनाने के काम से कमाए गए अपने पैसों से अपनी जरूरत की चीजें खरीदती हैं।"
समूह का नेतृत्व करने वाली महिला ने जोर देकर कहा कि यह अवसर क्षेत्र के कई लोगों के लिए पहली बार है। उन्होंने कहा, "इस सरकार में हमें झंडा बनाने का काम दिया जा रहा है। पहले ऐसे अवसर उपलब्ध नहीं थे। हमने एक बड़ा ऑर्डर पूरा कर लिया है और अब हम दूसरे पर काम कर रहे हैं।"
इस पहल को व्यापक रूप से एक सफलता की कहानी के रूप में देखा जा रहा है कि कैसे लक्षित सरकारी योजनाएं समुदायों में वास्तविक बदलाव ला सकती हैं। अब हर झंडे में आजादी और आय का जिक्र है, ये महिलाएं न सिर्फ एक राष्ट्रीय उत्सव में योगदान दे रही हैं, बल्कि एक शांत क्रांति का भी अनुभव कर रही हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Muslim women prepare thousands of flags in Ayodhya, thank PM Modi and CM Yogi for empowerment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayodhya news, pm modi, cm yogi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved