लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई बैठक मंगलवार को तकरीबन एक घंटा चलने के बाद खत्म हो गई। इसमें हार के कारणों की समीक्षा की गई, जबकि विधान परिषद् में नेता पर फैसला नहीं हो सका। दूसरी ओर, पूर्वाशंका के अनुसार ही मुलायम और शिवपाल यादव बैठक में आज भी नहीं पहुंचे।
पार्टी मुख्यालय पर सुबह 10 बजे अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और बड़े पदाधिकारियों को मंथन के लिए बुलाया था। करीब एक घंटे तक चली बैठक में हार के कारण के अलावा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। बैठक में विधानसभा में पार्टी के विधायक दल का नेता रामगोविंद चौधरी को बनाया गया। मीटिंग के बाद चौधरी ने कहा कि हम पार्टी के प्रदर्शन पर गहनता से विचार विमर्श कर रहें हैं। फ्रंटल संगठनों के भविष्य पर उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर विचार हो रहा है। एमएलसी सुनील यादव साजन ने कहा कि विधान परिषद् के नेता का चयन अखिलेश यादव करेंगे, वहीं दोनों सदनों में सपा के नेता भी अखिलेश यादव ही होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि 30 जून तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
मुलायम-शिवपाल नदारद
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
इजरायल-फिलिस्तीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया प्रस्ताव, 'दो राज्य समाधान' को बताया स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता
Daily Horoscope