लखनऊ। राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश को मंजूरी प्रदान कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे और जहां उम्मीदवार नहीं उतारे वहां पर विपक्ष के पक्ष में प्रचार किया था । इस कार्रवाई पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस कार्रवाई का मैं स्वागत करता हूं। मैं अपने अधिकाराें के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ 5 निगमों में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के 7 अध्यक्ष और सदस्यों को भी हटाया गया है। ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के चेयरमैन पद से हटाया गया।
उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष पद से राणा अजीत सिंह , राष्ट्रीय एकीकरण परिषद से सुनील अर्कवंशी ,राधिका पटेल को हटाया गया। इसी तरह उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य पद से सुदामा राजभर , उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग से गंगा राम राजभर और वीरेंद्र राजभर को भी हटाया गया।
ओपी राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे। योगी ने राज्यपाल से सिफारिश कर उन्हें बर्खास्त करवा दिया।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
Daily Horoscope