• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नीति आयोग के साथ सीएम योगी ने की बैठक, कई योजनाओं पर हुआ मंथन

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग के साथ राजधानी लखनऊ में बैठक की है। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमने 10 फीसदी विकास दर का लक्ष्य रखा गया है।वहीं उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति लागू किया जाएगा। आगे सीएम ने कहा कि प्रदेश के घर घर में बिजली पहुंचाएंगे। वहीं सीएम योगी ने ये भी माना कि यूपी में स्वास्थ्य क्षेत्र काफी काम करने की जरूरत है।आगे योगी ने कहा कि ग्रामीणों इलाकों में सुविधाएं बेहतर कर विकसित किया जाएगा। सीएम ने घर घर स्वच्छ जल पहुंचाने को प्राथमिकता बताई है। योजना भवन में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों और आला अधिकारियों के सामने सूबे की तस्वीर बदलने का खाका प्रस्तुत किया गया। यह पहला मौका है जब पनगढ़िया की अगुआई में नीति आयोग की टीम लखनऊ आई।
बैठक की जानकारी देते हुये योगी ने कहा कि एक दिवसीय बैठक के दौरान जिन अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई, उनमें किसानों की आय बढ़ाने के लिए इन्हें उत्पादन एवं उत्पादकता के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण तथा अन्य प्रकार के मूल्य संवर्धन कार्यकलापों से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के लिए जल्दी ही नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। नियमों एवं प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा जिससे लाल फीताशाही और इंस्पेक्टर राज समाप्त हो सके। इसके अलावा कर सुधार जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा हुई कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करके वर्ष 2030 तक 12 से 23 माह के बच्चों में शत प्रतिशत प्रतिरक्षण हो।
योगी ने कहा कि प्रदेश की साक्षरता दर अभी मात्र 67.68 प्रतिशत है। हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सभी बालक एवं बालिकाओं के लिए नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाया जा सके।
योगी ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का विकास कर स्थानीय स्तर पर रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ सबको स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, गिरते जलस्तर को रोकने तथा 250 से 499 तक की आबादी वाले गांवों को भी ऑल सीजन रोड से जोड़ने पर काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Meeting of CM Yogi with niti aayog churning on many schemes in lucknow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: meeting of cm yogi adityanath, niti aayog, churning, many schemes, lucknow, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved