लखनऊ। अवैध बूचडखानों पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में
मीट व्यापारियों की हडताल फिलहाल जारी है। गुरूवार को मीट
कारोबारियों ने सीएम योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मीट व्यापारी सिराजुद्दीन कुरैशी ने
बातचीत को बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा,योगीजी ने कहा कि किसी के खिलाफ
गलत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। अगर ऎसे कुछ होता है तो हमें बताइए। हमने
उन्हें कई परेशानियां गिनाई हैं- जैसे गाडियां रोक ली जाती हैं, लाइसेंसी
बूचडखानों को नियमों का पालन करने के लिए बंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी का नाम, धर्म देखकर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
कैबिनेट
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सभी प्रतिनिधिमंडलों (मीट
कारोबारियों) ने सीएम का समर्थन किया और कहा कि भारत के नागरिक के तौर पर
यह देखना हमारा कर्तव्य है कि किसी गैरकानूनी काम की इजाजत न मिले। सिंह ने
कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि अगर किसी अधिकारी ने वैध बूचडखाने
के खिलाफ कार्रवाई की, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
याद रहे, अवैध बूचडखाने बंद कराए जाने से प्रदेश में अवैध के साथ वैध मांस
का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। इस करोबार के बंद होने से करीब 1400
करोड रूपये का हर दिन का व्यवसाय चौपट हो रहा है। इस मामले को लेकर ऑल
इंडिया जामियातुल कुरैशी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope