लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नववर्ष 2018 के मौके पर समस्त देशवासियों व वीर सैनिकों एवं खासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुदरत से यही प्रार्थना है कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को सद्बुद्धि दे। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मायावती ने कहा, ‘‘2016 के साथ-साथ 2017 भी जिस प्रकार से देश के साथ-साथ उप्र की 90 फीसदी से अधिक ईमानदार मेहनतकश आम जनता के लिए गहरे आर्थिक संकट व मुसीबतों के पहाड़ जैसा गुजरा है, उसके मद्देनजर कुदरत से यह विशेष प्रार्थना है कि सोमवार से शुरू होने वाला नया वर्ष 2018 सुकून व शांति तथा नई अच्छी उम्मीदों वाला साबित हो। इस नए वर्ष में भी लोगों के लिए रोजगार ही सबसे बड़ी और अहम जरूरत बनी रहेगी।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘वैसे तो यह सर्वविदित है कि देश की आम जनता काफी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना जीवन शांतिपूर्वक व्यतीत करना चाहती है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा व इनके सरकारी तंत्र की अधिकतर धन्नासेठ-समर्थक व गरीब, मजदूर व किसान-विरोधी गलत सोच, नीतियों तथा गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी का खामियाजा पूरे समाज व देश की आम जनता को किसी न किसी रूप में भुगतना पड़ता है, जिससे लोगों का जीवन अब काफी ज्यादा त्रस्त होता जा रहा है जो बड़ी चिंता की बात है।’’
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope