• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मायावती बोलीं- 38-38 सीटों पर लड़ेंगे दोनों, कांग्रेस को अमेठी-रायबरेली

लखनऊ। कभी एक दूसरे की साथी रहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को करीब 25 साल बाद एक बार फिर साथ आने का ऐतिहासिक ऐलान कर दिया। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी मुखिया मायावती ने इसका ऐलान किया। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 पर एसपी-बीएसपी चुनाव लड़ेंगी। गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा गया है लेकिन गांधी परिवार के परंपरागत गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन उम्मीदवार नहीं उतारेगा। मायावती ने कहा कि बाकी 2 सीटें अन्य दलों के लिए रखा गया है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि जिस तरह 1993 में हमने साथ मिलकर बीजेपी को हराया था, वैसे ही इस बार उसे हराएंगे।



LIVE :::::::


- समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आज ये बात गांठ बांध लें, की अगर आज से BJP के लोग मायावती जी का अपमान करते हैं तो वो मेरा अपमान होगा

- यह गठबंधन आगे लंबा चलेगा: मायावती

- मायावती ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन रहेगा

- मायावती ने कहा जल्द ही पता चल जाएगा मैं कहां से चुनाव लडूंगी

- मायावती किस सीट पर चुनाव लड़ेगी ये अभी उन्होंने साफ नहीं किया

- अब बीजेपी के अत्याचारी शासन का विनाश निश्चित है: अखिलेश

- हमारे गठबंधन को तोड़ने के लिए बीजेपी की तरफ से हमारे कार्यकर्ताओं के बीच दंगा फसदा करवाने की कोशिश भी करवाई गई है: अखिलेश

- हम समाजवादी हैं और हमारी खासियत है कि हम सबके सुख दुख में शामिल होते हैं: अखिलेश

- मैंने कहा बीजेपी के अहंकार को हराने के लिेए कहा था कि अगर गठबंधन करने के लिए मुझे दो कदम पीछे भी हटना पड़ेगा तो हटूंगा: अखिलेश

- यूपी के सभी सीटों पर एसपी-बीएसपी चुनाव लड़कर बीजेपी को बाहर करेगी: अखिलेश

- समाज में बीजेपी नफरत का जहर घोल रही है: अखिलेश

- विकास से भटकाने के लिए उन्माद फैलाया जा रहा है: अखिलेश

- अपने नाकामियों को छिपाने के लिए बीजेपी नफरत और धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर रही है: अखिलेश

- स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बीजेपी ने भगवानों को भी जातियों में बांटना शुरू कर दिया है: अखिलेश

- अस्पताल में मरीजों से इलाज के पहले उनकी जाति पूछी जा रही है: अखिलेश

- बीजेपी ने बीते पांच सालों में लोगों में भाईचारा बढ़ाने के बजाए नफरत पैदा किया है: अखिलेश

- बीजेपी के बीते पांच सालों के शासन में गरीबों, मजदूरों, कारोबारियों के साथ अन्याय किया है: अखिलेश

- 2 सीटें सहयोगी को देगा एसपी-बीएसपी गठबंधन: मायावती

- 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं: मायावती

- यूपी के 80 में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एसपी-बीएसपी: मायावती

- गठबंधन से घबराकर बीजेपी ने अखिलेश को खनन घोटाले में फंसाया: मायावती

- बीजेपी ने खनन मामले में जानबूझकर अखिलेश यादव का नाम जोड़ा: मायावती

-अगर ईवीएम में बीजेपी ने गड़बड़ी नहीं कि तो निश्चित तौर पर हारेगी: मायावती

- राम मंदिर के नाम पर यहां की जनता की भावनाओं के साथ बीजेपी ने कई बार खिलवाड़ किया है: मायावती

- हमें भरोसा है कि हमारा गठबंधन किसी भी हालत में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देगा: मायावती

- समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ कड़वा अनुभव रहा: मायावती

- देश के किसी भी दूसरे गठबंधन में शामिल नहीं होगी हमारी पार्टी: मायावती

- सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन में चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी: मायावती

- कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने से वोट नहीं बढ़ता: मायावती


- विरोधियों को परेशान करने के लिए पुराने मुद्दे उठाए गए: मायावती

- कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई: मायावती

- कांग्रेस से गठबंधन से कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है: मायावती

-
कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नीति एक है: मायावती

-बोफोर्स में कांग्रेस की सरकार गई और राफेल में बीजेपी की सरकार जाएगी: मायावती

- कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा: मायावती

- एसपी-बीएसपी के गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं: मायावती

- 70 साल से देश में गरीब-मजदूर परेशान: मायावती

- बीजेपी एंड कंपनी को हर हाल में सत्ता में आने से रोकेंगे: मायावती

- बीएसपी और एसपी का गठबंधन ही बीजेपी को केंद्र और राज्य की सत्ता में आने से रोक सकता है: मायावती

- हमारा गठबंधन राजनीतिक क्रांति लाएगा: मायावती

- नोटबंदी और जीएसटी से जनता की कमर टूट गई: मायावती

- हमारा गठबंधन बीजेपी को केंद्र में आने से रोक सकता है: मायावती

- कांग्रेस की तो बीते चुनाव में जमानत तक जप्त हो गई: मायावती

- गलत नीतियों की वजह से राज्य की जनता बेहद परेशान: मायावती

- देशहित में हमने चुनावी गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है: मोदी

- देशहित में हमने एकजुट होने का फैसला किया: मायावती

- हमने गेस्ट हाउस कांड को भूल कर एक बार फिर गठबंधन किया: मायावती

- 1993 में भी हमने सांप्रदायिक बीजेपी को मिलकर हराया था: मायावती

- हवा का रुख पूरी तरह बदलते हुए बीजेपी जैसे जातिवादी पार्टी को पछाड़ते हुए उपचुनाव में हराया: मायावती

- आज बीएसपी और एसपी दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी के पीएम मोदी और अमित शाह (गुरु-चेला) की नींद उड़ाने वाली है: माायवाती

- मीडिया से बातचीत करने मंच पर पहुंचे अखिलेश-माया।

- अखिलेश यादव प्रेस वार्ता के लिए वेन्यू पर पहुंचे। जल्द हो सकता है ऐलान

- मायावती अपने आवास से निकलीं, अखिलेश यादव के साथ प्रेस वार्ता में शामिल होंगी।









हमारा काम बोलता है, भाजपा का झूठ बोलता है--समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन के ऐलान से पहले पूरा लखनऊ शहर पोस्टरों से पट गया है। जगह-जगह सपा और बसपा के समर्थकों ने पोस्टर लगाया है। इन पोस्टर में कई नारे लिखे है, जैसे - हमारा काम बोलता है, भाजपा का झूठ बोलता है।







कांग्रेस ने इसे बताया बेहद खतरनाक गलती
कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी के साथ महागठबंधन बनाकर लडऩे की उम्मीद में थी। लेकिन तमाम सिसायी नफा-नुकसान के आंकलन के बाद दोनों दलों ने कांग्रेस को जगह नहीं दी। कांग्रेस ने इसे बेहद खतरनाक गलती बताया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayawati, Akhilesh Likely To Announce Alliance On today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mayawati akhilesh likely to announce alliance, akhilesh yadav, alliance, mayawati, rahul gandhi, sp bsp alliance, लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी, मायावती, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved