लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने शनिवार सुबह लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। किसान यह प्रदर्शन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढाए जाने की मांग को लेकर कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने विधानसभा के बाहर गन्ने, धान और आलू की फसल को आग के हवाले कर दिया। साथ ही किसान विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने कहा कि देश के कोने-कोने में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होना चाहिए और किसान कर्ज मुक्त होना होना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2014 में वादा किया था कि सत्ता में आते ही वे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेगी और किसानों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और सरकार ने किसानों को ठगा है।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope