बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूपुर गांव में शुक्रवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के एक दल ने छापेमारी कर तीन पटाखा गोदामों को सील कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बदायूं नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विस्फोट के बाद वे और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस बल के साथ पटाखा दुकानों और गोदामों में छापेमारी की कई। इस दौरान क्षमता और अनुमति से अधिक पटाखा व बारूद पाए जाने पर तीन गोदामों को सील कर लाइसेंसधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिन गोदामों को सील किया गया है, उनमें से तीनों गोदामों के लाइसेंस जिस जगह के लिए बने थे, वहां संचालित नहीं पाई गईं। आपको बता दें कि शुक्रवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और अन्य तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।
-आईएएनएस
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope