लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वे सोमवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे आरएसएस के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है। मैंने केवल सरदार पटेल द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पढ़ा है और उस पैराग्राफ को पढ़कर, मेरे पास बैठक में भाग लेने का साहस नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस बात पर जोर देता हूं कि सभी को उन मामलों के बारे में कम से कम पढ़ना चाहिए, जिन्हें सरदार पटेल ने प्रतिबंधित किया था। यह सुनिश्चित करेगा कि उन्होंने जो कुछ भी उस समय कहा था, वह स्थिति आज भी बनी हुई है। आरएसएस यहां विज्ञान भवन में 'भविष्य का भारत : आरएसएस का दृष्टिकोण' पर तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला आयोजित करेगा। मोहन भागवत इस समय आरएसएस प्रमुख हैं।
-आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope