• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लखनऊ: मायावती की कार्यकर्ताओं से अपील, विपक्ष के हथकंडों से रहें सावधान

Lucknow: Mayawati appeals to party workers to be cautious of opposition tactics - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल स्मारक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मायावती ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पांचवीं बार सरकार बनाने की प्रतिबद्धता दिखाकर विपक्षी दलों को कड़ा संदेश दिया। वीआईपी रोड पर बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में हुए इस महा आयोजन में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से लाखों कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग शामिल हुए। मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि इस आयोजन में युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विपक्ष के दुष्प्रचार और हथकंडों से सावधान रहने की अपील की।
मायावती ने कहा, “बहुजन समाज अपने वोटों की ताकत से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के मिशन को तन, मन, धन से पूरा करने का आह्वान किया।
इस आयोजन में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की और मायावती के नेतृत्व में अगले चुनाव में जीत का संकल्प लिया।
मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों की बयानबाजी पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुजन समाज का जोश उनकी नींद उड़ा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मिशन को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
मायावती ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर कोने से आए लाखों लोगों को सुरक्षित लाने-ले जाने में पार्टी यूनिट ने बेहतरीन काम किया। इसके साथ ही, उन्होंने देशभर में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने वाले सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।
मायावती ने कार्यकर्ताओं से विपक्ष के किसी भी हथकंडे से सतर्क रहने और 2027 के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ने का आह्वान किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lucknow: Mayawati appeals to party workers to be cautious of opposition tactics
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mayawati, lucknow, opposition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved