लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में दो दिवसीय अटल समर्पण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। वाजपेयी ने लोकसभा में पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नारायण सेवा संस्थान (एनएसएस) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेला मातृत्व स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण और कुष्ठ रोगियों के लिए आयोजित किया गया है।
अनाथों, गरीब दिव्यांगों और वांछितों को ट्राईसाइकिलें, व्हीलचेयर्स, कृत्रिम अंग और कैलिपर्स निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कुछ विशेष रूप से दिव्यांगजनों को भी ऑपरेशन के लिए चुना गया है।
नारायण सेवा संस्थान प्रदेश में हर महीने निशुल्क कृत्रिम अंग मापन और वितरण आयोजित करता है। इसके माध्यम से एनएसएस दिव्यांगों का जीवन आसान करता है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकते हैं।
एनएसएस के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, "यह दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य उनका इलाज, पुनर्वास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है।"
पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। (आईएएनएस)
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope