• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकसभा 2019 : सपा-बसपा का रथ तैयार, UP में 11 रैलियां, 7 अप्रेल से शुभारंभ

Lok Sabha 2019: Chapar of SP-BSP is ready, 11 rallies in UP, inauguration from 7 April - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बाद अब सपा और बसपा प्रमुख साझा रैलियां कर वोटरों में रिझाने की कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन हुआ है, ऐसे में अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह मिलकर सूबे में 11 रैलियां करेंगे। गठबंधन इन साझा रैलियों के जरिए एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रहा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह की संयुक्त रैलियों का सिलसिला नवरात्र के शुभ दिनों में 7 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा। इस दौरान तीनों दलों के शीर्ष नेता 11 रैलियां करेंगे। प्रचार सामग्री और झंडे में इन दलों के नेताओं की फोटो, चुनाव चिह्न संयुक्त रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे। देवबंद से होगी रैलियों की शुरुआत
पहली रैली 7 अप्रैल को देवबंद में होगी। इस संयुक्त रैली में सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे, जबकि 13 अप्रैल की रैली बदायूं लोकसभा क्षेत्र में होगी।
19 अप्रेल को मैनपुरी में रैली
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को आगरा में होने वाली रैली में आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा लोकसभा क्षेत्रों के तीनों दलों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल की संयुक्त रैली मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में होगी। मैनपुरी सपा का गढ़ है और यहां से पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को टिकट दिया है। चर्चा है कि इस रैली में मुलायम भी शामिल हो सकते हैं।
20 अप्रैल को रामपुर में आयोजित संयुक्त रैली में मुरादाबाद, रामपुर और संभल लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसी दिन एक रैली फिरोजाबाद में भी होगी। उन्होंने बताया कि कन्नौज संसदीय क्षेत्र में गठबंधन की संयुक्त रैली 25 अप्रैल को होगी जबकि एक मई को फैजाबाद में होने वाली संयुक्त रैली में बाराबंकी, फैजाबाद और बहराइच लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
16 मई को वाराणसी में अंतिम रैली
गठबंधन की अंतिम रैली 16 मई को वाराणसी में होगी। यह रैली संयुक्त रूप से वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों के लिए होगी। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विधायक, सांसद सभी समन्वय के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चौधरी ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य संविधान की रक्षा के लिए केंद्र में बीजेपी को हराना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lok Sabha 2019: Chapar of SP-BSP is ready, 11 rallies in UP, inauguration from 7 April
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lok sabha 2019 chapar of sp-bsp, 11 rallies in up, inauguration from 7 april उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 सपा बसपा गठबंधन, समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी लखनऊ यूपी हिन्दी न्यूज यूपी यूपी बीजेपी अखिलेश यादव मायावती कांग्रेस, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved