• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

13 बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Kushinagar accident LIVE update : 13 children dead, Railway and CM Yogi announces compensation - Lucknow News in Hindi

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के विशुनपुरा में गुरुवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण हादसा हुआ, जिसमें 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर और 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है।

-इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, यह दिल दहला देनी वाली दुर्घटना सुनकर स्तब्ध हूं। कुशीनगर में छात्रों की मौत ने हिलाकर रख दिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों का ईश्वर दुख सहने की ताकत दें।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर का दुखद समाचार सुनकर पीड़ा हुयी। उत्तर प्रदेश सरकार कुशीनगर हादसे में उचित कार्रवाई करेगी।

-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुई दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है। मैं मृतक बच्चों के परिवारों को अपनी शोक संवेदना प्रेषित करता हूं। हादसे की जाँच के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा दे दिए गए हैं।

-रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि कुशीनगर में स्कूली बच्चों की मौत का दुखद समाचार मिला है। सीनियर अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यह मदद यूपी सरकार की ओर से दी गई दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उप्र के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का आदेश दिया है जबकि इस हादसे की जांच कमिश्नर स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है।

-यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने ट्वीट किया, कुशीनगर में हुए ट्रेन हादसे में बच्चों की मौत पर मैं शोक व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों के परिजनों को इस दुख की घड़ी से उबरने की वे ताकत दें। मैंने गोरखपुर के एडीजे को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने को कहा है। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kushinagar accident LIVE update : 13 children dead, Railway and CM Yogi announces compensation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: train, school bus, kills 13 children, kushinagar, uttar pradesh, train and school bus collided, railway crossing, prime minister, narendra modi, president ram nath kovind, uttar pradesh chief minister, yogi adityanath, railway minister, piyush goyal, home minister, rajnath singh, akhilesh yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved