लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षात्मक फिल्मों की अहम भूमिका है। बच्चों का मन कोरे कागज की तरह होता है, बाल्य अवस्था में ही उस पर जो कुछ अंकित कर देंगे, बच्चे वैसे ही बन जाएंगे। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के कानपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में मौर्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षात्मक फिल्मों की अहम भूमिका है। शिक्षात्मक फिल्में बच्चों का चरित्र निर्माण करती हैं और उनका मनोबल बढ़ाती हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, जब बच्चों का भविष्य निर्माण होगा तो देश का भविष्य निर्माण भी होगा। इस फिल्म महोत्सव में बच्चों को जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण की जो शिक्षा मिल रही है, वह उनके जीवन में बड़ी भूमिका निभाएगी।
आईएएनएस
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope