लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर जहां कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं, वहीं भाजपा लगातार अपना बचाव करने में लगी हुई है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। इसमें शामिल लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगर कमलेश तिवारी का परिवार मुझसे मिलना चाहेगा तो मैं उनसे मुलाकात करूंगा। मैं सभी से मिलता हूं और परिवार से मुलाकात करने में मुझे कोई परेशानी नहीं है। विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस केस की जांच सौंपी गई है। मैं भी इस केस के बारे में पूरा अपडेट लूंगा। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को यहां हिंदू समाज पार्टी और हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 24 घंटे में ही केस सुलझाने का दावा किया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन : जितेंद्र सिंह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट ठीक, इस पर हाईकोर्ट की सोच गलत : इफ्तिखार अहमद जावेद
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : गोपाल राय
Daily Horoscope