लखनऊ| उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में मंगलवार सुबह धूप निकलने से गर्मी व उमस में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आंशिक तौर पर बदली का असर भी रहेगा लेकिन बारिश होने की संभावना कम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में धूप-छांव का दौर जारी रहेगा। धूप निकलने से गर्मी व उमस बढ़ेगी। अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस तक की मामूली वृद्धि होने का अनुमान है। आद्रता का स्तर भी 70 फीसदी से अधिक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21़ 2 डिग्री, बनारस का 23 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-आईएएनएस
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope