लखनऊ/हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की एक अदालत ने पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर देने का दोष सिद्ध हो जाने पर पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और बीस हजार रुपये के जुर्माना भी लगाया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता देव सिंह यादव ने शनिवार को कहा, "अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपा जैन की अदालत ने शुक्रवार को पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्य और गवाहों के बयानों के आधार पर पत्नी कुमारी राजपूत और उसके प्रेमी सीतासरन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या किए जाने का दोष साबित होने पर पति हिमांचल राजपूत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोपी घटना के बाद से ही जेल में बंद है।"
उन्होंने बताया, "12 अक्टूबर, 2012 की मध्य रात हिमाचल ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद, दोनों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। यह मामला आरोपी के पिता मौजीलाल ने थाने में दर्ज कराया था।"
-आईएएनएस
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope