• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईटेंशन तार स्कूल पर गिरा, 52 बच्चे करंट की चपेट में

High tension wire fell into up school - Lucknow News in Hindi

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर जाने से 52 बच्चे करंट की चपेट पर आ गए। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा उतरौला कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ। उतरौला के क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज यादव ने बताया, ‘‘प्राइमरी स्कूल की छत पर हाईटेंशन तार गिर जाने से करीब 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि बिजली की सप्लाई रुकवाई गई, जिस कारण बच्चों की जान को खतरा नहीं हुआ। घायल बच्चों को उतरौला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।’’

स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को लगभग 60 छात्र आए थे। स्कूल के अहाते में बारिश का पानी भरा हुआ है। स्कूल के ठीक पीछे आम, शीशम व यूकिलिप्टस के पेड़ लगे हैं। नयानगर को बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन इन पेड़ों को छूते हुए निकली है। इसी लाइन का एक बिजली तार स्कूल की छत पर गिर गया, जिससे हाईवोल्ट करंट स्कूल के समूचे मकान में फैल गया।

उन्होंने बताया कि उस समय सभी बच्चे कमरे के बाहर चप्पल उतारकर फर्श पर बिछी टाटपट्टी व बोरे पर बैठे थे। बच्चों को शरीर में अचानक झनझनाहट महसूस हुई। जो बच्चे खड़े थे, वे करंट का झटका खाकर जमीन पर गिर गए। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए। शिक्षक-शिक्षिकाएं पहले समझ नहीं पाए कि ऐसा क्यों हुआ। वे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर कई बच्चों के अभिभावक भी आए गए।

शिक्षिका रिचा ने बताया कि तुरंत पावर हाउस को फोन किया गया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद पावर हाउस के एक कर्मचारी से बात हो पाई, तब बिजली की आपूर्ति रोकी गई।

बच्चों को बेहोशी की हालत में देखकर अभिभावक आक्रोशित हो गए। करीब 52 बच्चों के पैर आंशिक रूप से झुलस गए थे। सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवाया गया। छात्र-छात्राओं को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उतरौला नगर पहुंचाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आईएएनएस को बताया कि आंधी मेंबिजली का तार टूटकर स्कूल की छत पर गिरी, जिससे 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। 49 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चार बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं, उनका उपचार चल है।

उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। इस हादसे के सिलसिले में एक अवर अभियंता, लाइनमैन व एक संविदा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के जिलाधिकारी को करंट से घायल स्कूली बच्चों को हर संभव सहायता देने एवं उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को इस दुर्घटना के कारणों की कल (मंगलवार) तक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-High tension wire fell into up school
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: high tension wire fell up school, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved