लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व
आसपास के इलाकों में सुबह से ही उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले
दो दिनों तक उमस रहेगी और कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलने व बूंदाबांदी
होने के भी आसार हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार दिन में वायुमंडल में
कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से उमस बढ़ने की संभावना है। उमस बढ़ने से
बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने बताया
कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना
रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम
विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस
दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का
अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान
22 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24.4 डिग्री, वाराणसी का 25 डिग्री,
इलाहाबाद का 25.3 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएएनएस
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope