लखनऊ। भगवान हनुमान की जाति बताने में नेताओं के बीच होड़ लगी हुई है। एक के बाद एक नेता हनुमान जी की जात बता रहे है। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने दावा किया है कि हनुमान जी जाट है। आपको बता दें कि इससे पहले हनुमान को दलित, आदिवासी और मुसलमान बताया जा चुका है। यूपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि उन्हें लगता है कि हनुमान जी जाट थे क्योंकि उनका स्वभाव इस समुदाय से मिलता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री नारायण ने कहा, देखिए हम किसी के स्वभाव से यह पता करते हैं कि ये किशके वंशज होंगे। जैसे वैश्य समाज के बारे में यह माना जाता है कि वे अग्रसेन के वंशज हैं। अग्रसेन महाराज स्वयं व्यापार करते थे। यदि किसी के साथ अन्याय होता है तो जाट बिना जाने-पहचाने उसमें कूद पड़ता है। ऐसे ही हनुमान जी का स्वभाव था, सीता का पता लगाने के लिए वह भगवान राम के दास के रूप में बीच में शामिल हुए। इस तरह जो हनुमान की प्रवृत्ति है वह जाटों की प्रवृत्ति से मिलती है। इसलिए मैंने कहा कि हनुमान जी जाट ही होंगे।
पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोप में ट्रंप पर आरोप तय
इंदौर में बावड़ी के धंसने के कारण मरने वालों की संख्या 35 हुई, 16 लोग घायल
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope