लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की
अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ
काम करें।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, "अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना
के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी
दुखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को
पूरी परिपक्वकता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व
प्रभावी सिद्घ हो।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में
भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय
अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि
वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी
है।"
--आईएएनएस
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope