लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेशय यादव ने कहा कि कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखकर के मामले में कहाकि समजवादी पार्टी से जो भी बात की मैंने उनकी बात मानी और रामपुर मनिहरन और गाज़ियाबाद वाली सीटें उनको दी। उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते ।
तमिलनाडु, तिरुवल्लुवर और भारती की भूमि में वापस आकर अच्छा लगा : मोदी
आप की मुफ्तखोरी विकास पर ग्रहण लगा सकती है: गुजरात भाजपा प्रमुख
देश में समाप्त होती जा रही है कांग्रेस की प्रासंगिकता और आवश्यकता - भाजपा
Daily Horoscope