बलिया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि "गंगा यात्रा से गंगाजी निर्मल और अविरल होने के साथ ही अर्थ से भी जुड़ेंगी।" राज्यपाल ने सोमवार को बलिया से कानपुर तक निकाली जा रही गंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदियों की सफाई का बीड़ा उठाया है। लगातार प्रयास के बाद देश की नदियों को साफ करने में हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों के किनारे ऑर्गेनिक खेती की नई पहल की है। गंगा यात्रा से गंगाजी निर्मल और अविरल होने के साथ ही अर्थ से भी जुड़ेंगी।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आनंदीबेन ने कहा, वीरों की धरती बलिया को मैं नमन करती हूं। आप सभी खुशनशीब हैं कि आप सब गंगा किनारे रहते हैं। राज्यपाल ने कहा, "नदियों को बचाना पड़ेगा। नदियां प्रदूषित हो रही हैं। हम लोग पीने का पानी नदियों से ले रहे हैं, लेकिन अपनी गंदगी भी हम नदियों में डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा, "ये यात्रा नहीं है, ये प्रदूषित पानी को शुद्ध करने का जागरूकता कार्यक्रम है। इसमें सभी को सहभागिता करनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि हर गांव में आपको खेलने के लिए मैदान मिले। इसके लिए काम हो रहे हैं। सब लोग मिलकर कार्य करें तो गंगा के तटवर्ती 1038 गांवों का स्वरूप बदल जाएगा।" उन्होंने गंगा यात्रा के लिए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope