लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से 'अतुल्य गंगा परियोजना' का ऑनलाइन शुभारंभ किया। यह प्रयागराज से शुरू होकर 10 अगस्त तक 5100 किलोमीटर पैदल परिक्रमा होगी। इस दौरान उन्होंने कहा, "गंगा नदी हमारे देश व हमारी संस्कृति की पहचान व अमूल्य धरोहर है।" राज्यपाल ने कहा कि जीवन दायिनी गंगा भारत की संस्कृति, आध्यात्मिक चिंतन, जलवायु और अर्थव्यवस्था सभी पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है। उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों तटों पर पौधरोपण करते हुए गांवों और शहरों से गुजरने वाली भारत की सबसे लंबी इस पदयात्रा से देश में गंगा सहित सभी नदियों व पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा। इस गंगा यात्रा से गंगा संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता व सहभागित भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटेल ने कहा कि गंगा एक प्राकृतिक संसाधन के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नदियां पर्यावरण और प्रातिक जैव विविधिता की संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी अपने आसपास के क्षेत्र में मानव समाज और अन्य जीवों के साथ विभिन्न प्रजातियों के जलीय जीव-जंतुओं का भी पोषण करती है।
राज्यपाल ने कहा कि देश, प्रदेश एवं समाज का विकास हो, मगर विकास ऐसा हो जो प्राकृतिक स्रोतों को कम से कम नुकसान पहुंचाए। उन्होंने अपील की, "हम सभी देशवासी प्राणदायिनी गंगा के अस्तित्व पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए एकजुट होकर इसे निर्मल बनाए रखने का प्रयास करें।"
--आईएएनएस
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope