अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना लोधा करसुआ के पास शनिवार को दो बसों में टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी ने बताया कि, "एक बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ की ओर जा रही थी, जो थाना लोधा के करसुआ के करीब पहुंची, तभी बस का एक पहिया फट गया, जिसके चलते सामने से आ रही बस से जा टकरायी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि दोनों बसों में कितने सवार थे। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है। सभी घायालों का इलाज हो रहा है। मौके पर डीएम भी पहुंचे। मामले की जांच चल रही है।
--आईएएनएस
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope