लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लखनऊ से जयपुर तक चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है जो अस्थायी तौर पर करीब एक माह तक लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जयपुर-लखनऊ जं जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच एक माह के लिए अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 19715-19716 जयपुर-लखनऊ जं. जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 03 से 31 अगस्त तक तथा लखनऊ जं से 04 अगस्त से 01 सितम्बर तक लगाया जाएगा।
परिवर्तित संरचना के अनुसार इस अवधि में इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।
--आईएएनएस
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope