फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार थाना राजावली क्षेत्र के एटा रोड स्थित अदिति गार्डन मैरिज होम के पास एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार की ऑटो से टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर राजावली थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी टूंडला मौके पर पहुंचे।
इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिस रोडवेज बस की वजह से हादसा हुआ है, उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है, शांति व्यवस्था बनी हुई है, रूट पूरी तरह से क्लियर है और आवागमन सुचारू रूप से चल रही है।
--आईएएनएस
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope