लखनऊ/दिल्ली। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती की ओर से धार्मिक आधार पर वोटों की मांग करने पर कार्रवाई करते हुए दाेनों के प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग दूसरे चरण का चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती के दूसरे चरण के प्रचार पर रोक लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि मंगलवार सुबह छह बजे से मायावती को 48 घंटे तक यानी दो दिन प्रचार नहीं कर पाएंगीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 72 घंटे तक यानी तीन दिन चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
आपको बताते जाए कि देवबंद में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की एक रैली के दौरान मायावती ने कहा था कि मुस्लिम मतदाताओं को भावनाओं में बहकर अपने वोट को बंटने नहीं देना है। इस बयान को लेकर कई पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की थी।
वहीं इस बयान के जवाब में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 'बजरंग बली और अली' का जिक्र कर मायावती पर भी निशाना साधा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। आयोग ने मायावती को चुनाव कोड के उल्लंघन का दोषी मानने के साथ ही सेक्शन 123 (3) के तहत जनप्रतिनिधि कानून 1951 के उल्लंघन का भी दोषी माना।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope