• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड में बदलाव करेगी योगी सरकार

Dress Code For Madrassas in Uttar Pradesh: Yogi Adityanath Government Plans to Replace Kurta Pyjama With Pant Shirt - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब मदरसों की शिक्षा को नया रूप देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि जल्द ही यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। राज्य के मंत्री ने मोहनसिंह रजा ने बताया कि जल्द ही सरकार मदरसों के लिए ड्रेस कोड लागू करेगी। अब तक मदरसों में अमूमन बच्चे कुर्ते और पायजामें में देखने को मिलते थे। अब ड्रेस कोड में बदलाव करते हुए पेंट शर्ट लागू कर सकती है। इससे पहले योगी सरकार मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम भी लागू कर चुकी है।

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव में मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की बात कही जाएगी। रजा ने कहा कि इसका उद्देश्य मदरसा शिक्षा व्यवस्था को नई पहचान देना है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि मदरसे में पढऩे वाले बच्चों की ड्रेस क्या होगी।

गौरतलब है कि बीते समय में उत्तर प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाए जाने का सरकार का निर्णय खुद मदरसों के लिए ही मुश्किल का सबब बन गया है। अप्रैल में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाने के बावजूद मदरसों को अभी तक वह किताबें उपलब्ध नहीं होने से तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। प्रदेश के 560 शासकीय सहायता प्राप्त मदरसों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक की किताबें मुफ्त उपलब्ध कराई जाती रही हैं, लेकिन इस बार उन्हें अभी तक पुस्तकें नहीं उपलब्ध कराई गई हैं। राज्य सरकार ने पिछली मई में मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें लागू किए जाने का आदेश दिया था। अभी इस बात पर निर्णय नहीं हुआ है कि सर्व शिक्षा अभियान चलाने वाला बेसिक शिक्षा विभाग मदरसों को एनसीईआरटी की पुस्तकें देगा या नहीं।

टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया के महासचिव दीवान साहब ज़मां ने मंगलवार को बताया कि ज्यादातर बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास अभी सर्व शिक्षा अभियान के तहत किताबें नहीं आई हैं। पूर्व में बेसिक बोर्ड की किताबें दी जाती थीं। अब चूंकि मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम जोड़ दिया गया है, लिहाजा इसमें संदेह है कि बेसिक शिक्षा विभाग एनसीईआरटी की किताबें देगा या नहीं।

उन्होंने बताया कि मदरसों में शिक्षण सत्र अप्रैल से शुरू होता है जबकि सरकार ने मई में एनसीईआरटी की किताबें लागू करने का फैसला किया। ऐसा कोई भी निर्णय संबंधित सभी पक्षों को विश्वास में लेकर किया जाता है, मगर ऐसा नहीं हुआ। अगर ऐसा होता तो इन समस्याओं का हल निकलता। इस बीच, सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक वेदपति मिश्र ने बताया कि अभी इस बारे में केन्द्र सरकार से कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।

पिछली 14 जून को सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी जाने वाली किताबों के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक हुई थी। उस बैठक का विवरण मिलने के बाद ही तय होगा कि मदरसों को एनसीईआरटी की किताबें दी जाएंगी या नहीं। इधर, मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता का कहना है कि प्रदेश के 560 अनुदानित मदरसों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं।

बाकी मदरसों के विद्यार्थियों को वह पुस्तकें खरीदनी होंगी। उन्होंने एनसीईआरटी के जिम्मेदार लोगों से बात की है और एक पत्र लिखकर मदरसों में पढ़ाने के लिये जरूरी किताबों की अनुमानित संख्या के बारे में अवगत कराया था ताकि पुस्तकें छपने और उनकी उपलब्धता में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक सर्वशिक्षा अभियान के तहत मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों के वितरण का सवाल है तो इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ही जाने। जमां ने इन हालात पर असंतोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि इस मामले में सरकार का कोई स्पष्ट नजरिया नहीं है। उन्होंने हाल में रजिस्ट्रार से मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें बांटे जाने की सम्भावना के बारे में पूछा था, मगर उनका कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि मदरसों में पढऩे वाले ज्यादातर बच्चे गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवार से हैं। शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है।

ऐसे में वे बाजार से एनसीईआरटी की किताबें कैसे खरीदेंगे। अगर नहीं खरीदेंगे तो पढ़ेंगे क्या। जमां ने कहा कि वाराणसी में अगले सप्ताह जिले के सभी मदरसों के प्रधानाचार्यों की बैठक करके इस मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। अगर सरकार किताबें खरीदने को कहेगी तो यह गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों के परिवार के लिये दुश्वारी भरा होगा। दूसरा, मदरसा बोर्ड के पास संसाधन नहीं हैं। ऐसे में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम जोडऩा गैरजरूरी दखलअंदाजी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dress Code For Madrassas in Uttar Pradesh: Yogi Adityanath Government Plans to Replace Kurta Pyjama With Pant Shirt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dress code, madrassas, uttar pradesh, yogi adityanath government, plans, replace, kurta pyjama, pant shirt, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved