• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रामीण क्षेत्र में काम करने को डॉक्टरों से बांड भरवाया जाएगा : योगी

Doctors will be provided bond to work in rural areas: Yogi - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांव में काम करना अनिवार्य होगा। इसके लिए बांड भी भरवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने आधिकारिक आवास पर आयुष्मान भारत दिवस की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टर भी एक साल के लिए अनिवार्य रूप से गांव में काम करेंगे।

योगी ने कहा, "सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांव में काम करना अनिवार्य होगा। इसके लिए इन डॉक्टरों से बांड भरवाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इंटर्नशिप के लिए कोई सरकार को मजबूर नहीं करेगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से उप्र में एक करोड़ 18 लाख परिवारों को इससे लाभ मिल रहा है। यही नहीं, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 8 लाख 45 हजार परिवारों को लाभ मिला है। 1़89 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा, "एक साल पहले जब हमने इस योजना को लागू किया था तो हमारे सामने कई चुनौतियां थीं। जरूरतमंदों के बीच समयबद्ध तरीके से इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके, इसकी बेहद जरूरत थी।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 46़ 86 गोल्डन कार्ड बनाए गए। सीएम आरोग्य योजना के तहत 1़89 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि कई जिलों में बेहतर और अच्छा काम किया गया है तो कई जिलों में धीमे गति से काम हुआ है। जो धीमे हैं, उन्हें इसमें तेजी दिखानी होगी। योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण में अच्छा काम किया है।

योगी ने कहा, "साल 1947 से 2012 तक 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। हम 15 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए काम कर रहे हैं। सात नए मेडिकल कॉलेज इस दौरान खोल दिए गए हैं। हर जिले में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी गई है। यह लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है।"

इससे पहले, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गरीब परिवार के लोग कर्ज लेते थे। कई बार जमीन बेचने तक की नौबत आ जाती थी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित हुए 40 लाभार्थियों को टोकरी और शॉल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही एक कॉफी टेबलबुक और हॉस्पिटल बुकलेट का विमोचन भी किया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Doctors will be provided bond to work in rural areas: Yogi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister yogi adityanath, government medical colleges, mbbs, two years village, working, will be compulsory, lucknow news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved