लखनऊ। गांधी परिवार को उनकी परंपरागत सीट पर घेरने के लिए बीजेपी रणनीति तैयार कर रही है। इसी रणनीति के तहत वरुण गांधी को रायबरेली से बहन प्रियंका गांधी के सामने चुनाव लड़ाने के लिए मनाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि वरुण गांधी ने प्रियंका गांधी के सामने चुनाव लड़ने से एक बार तो इनकार कर दिया है, लेकिन परिवार में विचार विमर्श जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की परंपरागत सीट से अगर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती है तो उनके सामने वरुण गांधी को उतारने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है कि सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय है।
प्रियंका गांधी को अपनी ही सीट पर घेरने के लिए बीजेपी चाहती है कि बहन के सामने वरुण गांधी चुनाव लड़े। इस बारे में पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी वरुण गांधी से बात कर चुके हैं।
सूत्र बताते हैं कि वरुण गांधी ने पहली बार में तो रायबरेली और प्रियंका के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, लेकिन पार्टी की ओर से उन दबाव बनाया जा रहा है। इसके तहत परिवार में विचार विमर्श कर फैसला लेने की बात कही गई है। लेकिन वरुण गांधी के करीबी सूत्रों ने कुछ पत्रकारों ने स्पष्टतौर पर कहा कि वरुण गांधी किसी भी सूरत में प्रियंका के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope